22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थदंड के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोरचा

खानपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन मसीना में प्रखंडाधीन सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री मिथिलेश झा ने की. बैठक में जिला के पदाधिकारी द्वारा एचएम के ऊपर अर्थदंड किये जाने के खिलाफ नाराजगी जतायी. साथ ही पदाधिकारी के विरुद्ध अर्थदंड को लेकर हाइकोर्ट में एक रीट याचिका दर्ज […]

खानपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन मसीना में प्रखंडाधीन सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री मिथिलेश झा ने की. बैठक में जिला के पदाधिकारी द्वारा एचएम के ऊपर अर्थदंड किये जाने के खिलाफ नाराजगी जतायी. साथ ही पदाधिकारी के विरुद्ध अर्थदंड को लेकर हाइकोर्ट में एक रीट याचिका दर्ज करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अंचलमंत्री मिथिलेश झा, आमोद कुमार, ब्रजदेव प्रसाद बली वर्मा, महेश प्रसाद यादव, उपेंद्र पासवान, पवन कुमार महतो, अशोक कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. साथ ही एमडीएम योजना के संचालन से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग उठाते हुए एचएम पर बेवजह लगाये गये अर्थदंड को वापस लेने की मांग की गयी. बताया गया कि अर्थदंड के खिलाफ पिछले तीन दिनों से सभी विद्यालय में एमडीएम योजना बंद है. बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसके विरुद्ध शिक्षकों ने हाइकोर्ट में जाने का निर्णय लिया. मौके पर शिक्षक लालबाबू, गणेश प्रसाद, नईमुनानिशा, किरण, अनिल कुमार सिंह, शिवशंकर चौधरी, बैजू राय, अजित कुमार, बसंत कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें