11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण में 45 प्रतिभागी हुए शामिल

साहिबगंज. शहर के हबीबपुर स्थित अभियान संस्था के कार्यालय में एफिकोर एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा चार फरवरी से सात फरवरी तक आयोजित चार दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसमें जिले के चार प्रखंड बोरियो, मंडरो, तालझारी, पतना व पाकुड़ से दो प्रखंड महेशपुर, हिरणपुर के विभिन्न पंचायतों के लगभग 45 प्रतिभागियों ने […]

साहिबगंज. शहर के हबीबपुर स्थित अभियान संस्था के कार्यालय में एफिकोर एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा चार फरवरी से सात फरवरी तक आयोजित चार दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसमें जिले के चार प्रखंड बोरियो, मंडरो, तालझारी, पतना व पाकुड़ से दो प्रखंड महेशपुर, हिरणपुर के विभिन्न पंचायतों के लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप मे एफिकोर एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के समन्वयक मिलन मित्रा, रामजीवन आहाड़ी, रफोन बाखला, अनुपम, लीलू डेविड एवं एफिकोर एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के कम्युनिटी मोविलाइजर मनोज मंडल प्रदीप दता ने इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में अपना सहयोग दिया. प्रशिक्षण में पांच फरवरी तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के बाद छह फरवरी को मनरेगा पर सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रखंड तालझारी के पंचायत भतभंगा के बांसपहाड़, वृंदावन पंचा के बेहड़ा तथा प्रखंड बोरियो, पंचायत जेटके कुम्हरजोरी के टॉक बास्को में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. अंकेक्षण प्रशिक्षण में ये रहे शामिल मंजु मालतो, दिनेश मालतो, बबलू पहाडि़या, शांति पहाडि़न, जोसेफ मालतो, सूरजा पहाडि़या, राई पहाडि़या, लखन पहाडि़या, अनिता पहाडि़न, बबलू पहाडि़या, देवा पहाडि़या, ज्योति मालतो, इस्टर मालतो, पूनम मालतो, प्रेमी मालतो, नहोमी पहाडि़न, बुधनी पहाडि़न, दिलीप पहाडि़या, सामू पहाडि़या, निशांत मालतो, नारायण पहाडि़या, सुनील स्टीफन, नारायण देहरी, कमलेश सिंह, दानियल पहाडि़या सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें