बेंगलुरु: कानून-व्यवस्था के आधार पर शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता प्रवीण तोगडिया के प्रवेश पर लगे पुलिस प्रतिबंध के बाद विहिप ने कल आयोजित होने वाले ‘विराट हिंदू समावेश’ में वीडियो-कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तोगडिया के भाषण के सीधे प्रसारण के लिए सभी इंतजाम किए हैं.
Advertisement
तोगड़िया के बयान का सीधा प्रसारण करने की तैयारी में विहिप
बेंगलुरु: कानून-व्यवस्था के आधार पर शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता प्रवीण तोगडिया के प्रवेश पर लगे पुलिस प्रतिबंध के बाद विहिप ने कल आयोजित होने वाले ‘विराट हिंदू समावेश’ में वीडियो-कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तोगडिया के भाषण के सीधे प्रसारण के लिए सभी इंतजाम किए हैं. विहिप के कर्नाटक जनसंपर्क अधिकारी मंजुनाथ स्वामी […]
विहिप के कर्नाटक जनसंपर्क अधिकारी मंजुनाथ स्वामी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘तोगडिया पहले ही कर्नाटक सीमा पर पहुंच गए हैं और आज या कल राज्य में प्रवेश करेंगे. बेंगुलुरु शहर में उनके प्रवेश पर रोक है, लेकिन वीडियो-कान्फ्रेंसिंग तंत्र के माध्यम से उनके भाषण देने पर नहीं है.’’ कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पांच से 11 फरवरी तक बेंगलुरु में तोगडिया के प्रवेश पर लगी पुलिस आयुक्त की रोक पर स्थगन लगाने की विहिप के सांगठनिक सचिव केशव हेगडे की अंतरिम याचिका कल ठुकरा दी थी.
नगर पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने इसी हफ्ते प्रतिबंध लगा दिया था कि तोगडिया के ‘भडकाऊ और उत्तेजक’’ भाषण का ‘‘गंभीर’’ परिणाम हो सकते हैं और शांति भंग हो सकती है. स्वामी ने कहा कि उन्होंने कल के कार्यक्रम के लिए बेंगलुरु के बाहर तोगडिया के भाषण का सीधा प्रसारण करने के लिए कुछ टेलीविजन चैनलों को आमंत्रित किया है.
रेड्डी ने कहा कि बेंगलूरु के बाहर से भी किसी के भाषण का सीधा प्रसारण अपराध होगा. इसपर स्वामी ने कहा, ‘‘यह अपराध नहीं होगा. पुलिस आयुक्त ढेर सारी चीजें कह सकते हैं. मैं भी वकील हूं और आपको बता सकता हूं कि यह अपराध नहीं होगा. अगर ऐसा किया गया तो यह लोकतंत्र विरोधी कृत्य होगा.’’
रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोई भाषण देना भी अपराध के बराबर होगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह अपराध होगा. हम भाषण देने के लिए तोगडिया के वीडियो कान्फ्रेंसिंग तंत्र के उपयोग पर प्रतिबंध आदेश जारी करने के लिए कुछ भी करेंगे.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement