9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंगी समेत चार नामजद पर प्राथमिकी

क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष से मारपीट, राइफल छीना देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित बलसरा डहरी पुल के पास क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ मारपीट कर दो लाख नगद व लाइसेंसी राइफल छीन लिया गया है. मारपीट, रंगदारी व राइफल छिनने का आरोप […]

क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष से मारपीट, राइफल छीना
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित बलसरा डहरी पुल के पास क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ मारपीट कर दो लाख नगद व लाइसेंसी राइफल छीन लिया गया है. मारपीट, रंगदारी व राइफल छिनने का आरोप बलसरा निवासी बजरंगी महथा पर लगा है. इस दौरान बबलू सिंह की नैनो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी.
श्री सिंह की कनपट्टी में गहरी चोट लगी. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. उन्हें बलसरा के समीप पथ निर्माण विभाग से डहरी पुल के निर्माण का टेंडर मिला है. पुलिस को दिये बयान में बबलू सिंह ने कहा है कि शुक्रवार की शाम वह अपने मुंशी रतन सिंह के पुल की ढलाई करवा रहे थे. इसी क्रम में बजरंगी महथा गाली-गलौच करते गाड़ी से उतरा व पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. विरोध करने पर बजरंगी धमकी देते हुए वापस लौट गया. इस दौरान बबलू सिंह ने मोहनपुर थाना प्रभारी को फोन कर सूचना दी व अपने घर लौट गये.
थोड़ी देर बाद थाने से एएसआइ एस बारला समेत पुलिस बल के पहुंचने के उपरांत बबलू सिंह अपने लाइसेंसी राइफल व दो अन्य दोस्तों के साथ डहरी पुल पहुंचे. इसी दौरान बजरंगी महथा ने अपने समर्थकों के साथ श्री सिंह व उनके मुंशी पर हमला कर दिया. इसी क्रम में बबलू के कनपट्टी पर पत्थर लगने से वह गिर पड़े व बजरंगी ने राइफल छीन लिया व गाड़ी में रखा दो लाख रुपया लेकर भाग गया. बबलू सिंह के बयान पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 43/15 में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 387, 427, 504 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत बजरंगी महथा, भाई तूफान महथा, उसके पिता लखन महथा, संजय गुप्ता समेत 40-50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बजरंगी निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें