11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप

धोखाधड़ी : प्रमोटर ने सेक्शन इंजीनियर को लगाया दो लाख का चूना सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में प्रमोटर राज तथा जमीन एवं फ्लैट की बिक्री में बड़े पैमाने पर धांधली के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है. इस बार प्रमोटर राज के शिकार रेलवे में […]

धोखाधड़ी : प्रमोटर ने सेक्शन इंजीनियर को लगाया दो लाख का चूना
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में प्रमोटर राज तथा जमीन एवं फ्लैट की बिक्री में बड़े पैमाने पर धांधली के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है. इस बार प्रमोटर राज के शिकार रेलवे में कार्य कर रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी जंक्शन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे विश्वजीत दास ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वर्ष 2013 में बर्दवान रोड के निकट बन रहे गणनायक रेसीडेंसी में दो लाख रुपये देकर एक फ्लैट बुक कराया था. इस परियोजना के प्रमोटर रिशब इंटर प्राइजेज के मालिक राजेश प्रसाद हैं. श्री दास ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2013 के अगस्त महीने में फ्लैट की बुकिंग करायी थी और दिसंबर 2013 में प्रमोटर ने फ्लैट उनको हैंडओवर करने का आश्वासन दिया था. तब से लेकर अब तक वह बैंक लोन के चेक सहित सभी भुगतान लेकर प्रमोटर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है. उन्होंने कई बार फ्लैट रजिस्ट्री करने के लिए प्रमोटर से बातचीत की, लेकिन उन्हें बार-बार टरका दिया गया. बाध्य होकर उन्होंने 2 फरवरी को सिलीगुड़ी थाने में प्रमोटर राजेश प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.
सिलीगुड़ी पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 406 तथा 420 के तहत मामला दर्ज किया है और केस नंबर 112/15, तिथि 2/2/15 है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर विश्वजीत दास ने बताया कि 5 अगस्त 2013 को उन्होंने 10 हजार रुपये देकर फ्लैट की बुकिंग करायी थी और बाद में 20 सितंबर 2013 को एक लाख 90 हजार रुपये और दिये. इस तरह से उन्होंने अब तक दो लाख रुपये का भुगतान राजेश प्रसाद को कर दिया है. श्री दास ने आगे कहा कि एग्रीमेंट के समय पार्किग सहित उनके फ्लैट की कीमत 25 लाख 23 हजार 800 बताये गये थे और दिसंबर 2013 तक फ्लैट देने की बात कही गई थी. लेकिन समय पर फ्लैट बनाने का काम पूरा नहीं हुआ.
1 जनवरी 2015 को प्रमोटर ने फ्लैट की कीमत बढ़ाकर 26 लाख 42 हजार 600 सौ 9 रुपये कर दी. इस बीच, उन्होंने फ्लैट खरीदने के बावद भारतीय स्टेट बैंक से 20 लाख रुपये लोन भी लिये. उसके बाद से ही वह बार-बार फ्लैट की रजिस्ट्री का अनुरोध प्रमोटर राजेश प्रसाद से कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रजिस्ट्री नहीं दी जा रही है. उन्होंने राजेश प्रसाद पर धोखाधड़ी और ठगी करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें