13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोटिंग विवाद में चली गोली

बाल-बाल बचा युवक, शरीर को छूते हुए निकली गोली तालतल्ला बाजार में गुरुवार देर रात को हुई घटना कोलकाता : तालतल्ला बाजार में गुरुवार देर रात एक युवक को निशाना करके गोली चलायी गयी. हालांकि इसमें युवक बाल-बाल बच गया. गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गयी. पीड़ित अली रेजा उर्फ मोनुआ ने अज्ञात […]

बाल-बाल बचा युवक, शरीर को छूते हुए निकली गोली
तालतल्ला बाजार में गुरुवार देर रात को हुई घटना
कोलकाता : तालतल्ला बाजार में गुरुवार देर रात एक युवक को निशाना करके गोली चलायी गयी. हालांकि इसमें युवक बाल-बाल बच गया. गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गयी. पीड़ित अली रेजा उर्फ मोनुआ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तालतल्ला थाने में हत्या की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि बदमाश दोबारा उस पर हमला करने की धमकी देकर गये हैं. मामले में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना को लेकर इलाके में डर का माहौल है. पुलिस का अनुमान है कि प्रमोटिंग को लेकर विवाद के कारण उस पर जानलेवा हमला हुआ.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि तालतल्ला बाजार में देर रात 11.30 बजे के करीब वह एक खाली जगह पर बैठा था. अचानक दो बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां आये और उसे लक्ष्य कर फायरिंग कर दी. ाोलीबारी की घटना के बाद उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि देर रात को वह खैनी बना रहा था. अचानक डिब्बा नीचे गिरा जिसे उठाने के लिए वह नीचे झुका, इसी बीच बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली मारी, पर वह बाल-बाल बच गया. झुके हालत में होने के कारण बदमाश उसे गोली लगने से मृत समझ कर भाग निकले. इसके बाद वहां से भाग कर वह सुरक्षित स्थान में जाकर छिप गया.
अंधेरा होने की वजह से बदमाश उसे खोज नहीं पाये और गाली गलौज करते हुए फरार हो गये. जाते-जाते बदमाश दोबारा हमला करने और जान से मार देने की धमकी दे गये. बदमाशों के भागते ही उसने शोर मचायी, जिसे सुन कर आसपास के लोग वहां आ गये.
इस तरह से बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना के बाद से लोग आतंकित हैं. उनका कहना है कि पुलिस बदमाशों पर सख्ती नहीं बरतती, इसके चलते ही वे निडर होकर इस तरह की वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग जाते हैं.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अली रेजा इलाके में छोटे-मोटे प्रमोटिंग के धंधे में जुड़ा हुआ था. कुछ दिनों इलाके के कुछ बदमाशों से रुपये को लेकर उसका विवाद भी हुआ था, इसी के कारण उस पर इस तरह का जानलेवा हमला किया गया होगा. पुलिस को घटनास्थल से एक कारतूस का खोल मिला है. फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें