नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को आगे आकर मतदान करने की बात कही. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकार्ड संख्या मे मतदान करें.
मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकार्ड संख्या मे मतदान करें।विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2015
विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध.’ गौरतलब है कि दिल्ली में 2008 के विधानसभा चुनाव में 57.56 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2014 में रिकार्ड 64 प्रतिशत मतदान हुआ था. दिल्ली में प्रचार का शोर थमने के साथ ही सभी पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं.
सब लोग नहा धोकर अपने अपने ईश को याद करके वोट डालने ज़रूर जाना 🙂 आपकी अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
पीएम मोदी की ट्वीट के बाद ही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लोगों से रिकार्ड मतदान की अपील की है. आज दिल्ली में मतदान संपन्न होने के साथ ही दिल्ली की 70 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटर मशीन) में कैद हो जायेगा. प्रत्याशियों का भग्य 10 फरवरी को मतगणना के साथ ही सबके सामने आयेगा.