मांडऱ : एनएच 75 पर मिशन चढ़ान के समीप शुक्रवार की शाम बोलेरो पिकअप वैन व 407 ट्रक में भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गये. हादसे में बोलेरो पिकअप वैन पर सवार कुड़ु निवासी आतिश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार प्लाइवुड लदा बोलेरो पिकअप वैन (जेएच 13ए-6365) रांची से कुड़ु की ओर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे 407 ट्रक (जेएच01एक्यू-0053) से टकरा गया. घटना मे दोनों वाहन के चालकों को मामूली चोट आयी है.