सपना पूरा नहीं हुआ, तो समस्तीपुर के युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
चांदमारी रोड में एक युवक ने फांसी के फंदे से झूल कर की आत्महत्या
पुलिस ने रूम से की डायरी बरामद, दो पन्नों में लिखा था सुसाइड नोट
पटना : कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड में गुरुवार की देर रात एक युवक शांतनु कुमार चौधरी (25 वर्षीय) ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी. सीतामढ़ी का रहनेवाला उक्त युवक रोड नंबर तीन के सामने नागेश्वर प्रसाद के मकान में अपने बहनोई सुधीर कुमार (बेनीपट्टी, मधुबनी) के साथ रह कर पढ़ाई करता था. गुरुवार की रात उसने गमछा से फांसी का फंदा बनाया था और उससे झूल गया.
शुक्रवार की सुबह आठ बजे उसके बहनोई ने चाय पीने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से जवाब नहीं मिला. उन्होंने दरवाजे को किसी तरह खोला, तो सन्न रह गये. शांतनु फांसी के फंदे से झूल रहा था.
उसकी मौत हो चुकी थी. सुधीर कुमार ने घटना की जानकारी कंकड़बाग पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही सीतामढ़ी में रहनेवाले उसके पिता शंभुनाथ चौधरी को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है.
इधर पुलिस ने उसके कमरे से एक डायरी बरामद की और उसकी छानबीन करने पर दो पन्नों में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतनु दत्ता ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था और उसका सपना पूरा नहीं हुआ, तो उसने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया.
सात साल से रह रहा था बहन-बहनोई के साथ
शांतनु कुमार सात साल से अपने बहनोई सुधीर कुमार के किराये के मकान में रह रहा था और पढ़ाई कर रहा था. सुधीर कुमार की मोटर पार्ट्स की दुकान है. जिस मकान में यह घटना हुई है, उसे सुधीर कुमार ने चार वर्ष पहले किराये लिया था.