9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और सबसे बड़े अमीर व फकीर थे महात्मा ग्रोवर

— डीएवी डुमरा में मनायी गयी महात्मा ग्रोवर की पुण्यतिथि सीतामाढ़ी : एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा में महात्मा शिक्षाविद्, राष्ट्र भक्त व समाजसेवी महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने हवन यज्ञ किया व महात्मा ग्रोवर के समाज के प्रति किये गये त्याग […]

— डीएवी डुमरा में मनायी गयी महात्मा ग्रोवर की पुण्यतिथि सीतामाढ़ी : एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा में महात्मा शिक्षाविद्, राष्ट्र भक्त व समाजसेवी महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने हवन यज्ञ किया व महात्मा ग्रोवर के समाज के प्रति किये गये त्याग व योगदानों पर अपने भावपूर्ण विचार पस्तुत किये. प्राचार्य अनंत सहाय ने महात्मा ग्रोवर के साथ बिताये गये अनमोल क्षणों को याद करते हुए बताया कि वे उदारता व करूणा की दृष्टिकोण से सबसे बड़े अमीर व फकीर थे. वे हमेशा निरपेक्ष रहते हुए दूसरों की दु:ख दूर करने की कोशिश करते रहे. — 250 विद्यालयों की स्थापना प्राचार्य श्री सहाय ने बताया कि महात्मा ग्रोवर उत्तर बिहार में 250 से अधिक डीएवी विद्यालयों की स्थापना की. साथ हीं खंूटी में ‘आई कैंप’ चलाया, जिसमें 10 हजार से अधिक नेत्र रोगियों को नि:शुल्क ऑपरेशन कराया था. वे कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे. उनके आदर्शों को अपना कर देवतुल्य बना जा सकता है. मौके पर स्कूल की छात्रा साक्षी, सुप्रिया, स्वर्णा, पलक व सृष्टि समेत अन्य ने श्रद्धा के साथ भजन गायन प्रस्तुत किया. समारोह के आयोजन में राजकरण, नागेंद्र उपाध्याय, भूपेंद्र त्रिपाठी, रेणु कुमारी, राहुल रजा, परमहंस तिवारी, एसएन तिवारी नवीन व संतोष झा समेत अन्य कर्मी का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें