-संभागीय सेमिनार का आयोजन फोटो नं. 5 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के गौशाला स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में आनंद मार्ग प्रचारक संघ कटिहार के सौजन्य से तीन दिवसीय संभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के प्रथम दिन मुख्य प्रशिक्षक आचार्य संपूर्णानंद अभदूत ने कहा कि युग मनीषि युग द्रष्टा, आनंद मूर्ति जी ने इस युग की जरूरत को समझकर आनंद मार्ग के नाम से संपूर्ण जीवन दर्शन दिया गया है. जिसका उद्देश्य है लाल मोक्षार्थम जगत हिताय च जिसमें अध्यात्मिक क्षेत्र में मोझा प्राप्ति के लिए भगवान सदाशिव के विद्यातंत्र और भगवान श्रीकृष्ण के योग के सम्मिश्रण से राजाधिराज योग साधना, मानसिक संतुलन के लिए नव मानवतावाद जैसा मानसिक दर्शन और भौतिक क्षेत्र में संतुलित अर्थव्यवस्था के लिए प्रदत्त (प्रगतिशील उपयोग तत्व) जैसा सामाजिक अर्थनैतिक दर्शन दिये और इसे इस धूल घुसरित धरती पर लागू करने और इस धरती को आनंदमय बनाने के लिए आनंद मार्ग प्रचारक संघ नाम से संगठन खड़ा किया. प्रेस प्रभारी आचार्य पूर्ण देवानंद अभदूत ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य जीवन के सारे पहलुओं और समाज पर चर्चा किया जाता है. इस मौके पर आचार्य परमानंद अभदूत, राजेशानंद अभदूत, कृष्ण भूषण नंद अभदूत, बृजदत्ता नंद अभदूत, रंधीर देव, सत्यनारायण, नारायण विश्वास, तात्विक शुशील रंजन, डॉ अजय देव, सूर्यनारायण, कमल मंडल, किशोर यादव इत्यादि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मनुष्य जीवन व समाज पर चर्चा
-संभागीय सेमिनार का आयोजन फोटो नं. 5 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के गौशाला स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में आनंद मार्ग प्रचारक संघ कटिहार के सौजन्य से तीन दिवसीय संभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के प्रथम दिन मुख्य प्रशिक्षक आचार्य संपूर्णानंद अभदूत ने कहा कि युग मनीषि युग द्रष्टा, आनंद मूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement