फोटो संख्या 06- सुमित्रा देवीफोटो संख्या 07- रीता देवीफोटो संख्या 08- प्रेमलता देवीफोटो संख्या 09- आशा देवीफोटो संख्या 10- उषा देवी चानन. चानन प्रखंड की कुंदर पंचायत में मुखिया पद को लेकर हो रहे उप चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया. रेवटा गांव से प्रेमलता देवी, गोपालपुर से सुमित्रा देवी एवं आशा देवी, कुंदर से कौशल्या देवी एवं उषा देवी तथा चुरामनबीघा से रीता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया. कु मिला कर कुंदर पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं इटौन से पंच के लिए रंजीत बिंद तथा भलूई से एक तथा महेशलेटा से एक प्रत्याशी ने परचा दाखिल किया. जबकि जानकीडीह पंचायत से एक व्यक्ति ने वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. जदयू की बैठक कलचानन. प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में 8 फरवरी को जदयू की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में 15 फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने दी. सर्च अभियान चला चानन. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर अभियान एएसपी रजनीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. सतघरवा, कोड़ासी, कछुआ कोड़ासी तथा अन्य जगहों पर सर्च अभियान चला. अभियान में चानन थाना एसआइ मुकेश कुमार व जवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुखिया पद के लिए छह प्रत्याशियों ने किया परचा दाखिल
फोटो संख्या 06- सुमित्रा देवीफोटो संख्या 07- रीता देवीफोटो संख्या 08- प्रेमलता देवीफोटो संख्या 09- आशा देवीफोटो संख्या 10- उषा देवी चानन. चानन प्रखंड की कुंदर पंचायत में मुखिया पद को लेकर हो रहे उप चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement