बनियाडीह में बीपीएल कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरणचित्र परिचय : 22. वितरण कार्यक्रम में मौजूद विधायक व अन्यगिरिडीह. सदर प्रखंड के अकदोनी खुर्द पंचायत अंतर्गत बनियाडीह में शुक्रवार को गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने बीपीएल कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. इस दौरान लगभग 138 लाभुकों को धोती-साड़ी दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है. उन्होंने बताया कि साल में गरीबों को दो बार इस योजना का लाभ मिलेगा. गरीबों के हितार्थ सरकार काम कर रही है. श्री शहाबादी ने कहा कि पिछली सरकार ने जो धोती-साड़ी क्रय की थी वह निम्न स्तर का है. यह मामला भी जांच का विषय है. रघुवर सरकार आने वाले दिनों में इसे सुनिश्चित करने का काम करेगी. जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक श्री शहाबादी ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. मंत्री पद की दौड़ में शामिल होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार में है. गिरिडीह जिला को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग पर श्री शहाबादी ने कहा कि इस मांग को वह मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखेंगे. मौके पर ये थे मौजूद मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, लवण मंडल, अजय सिंह, अनिल सिंह, सचिन लाहा, राजीव सिंह पिंटू, हरिदयाल मंडल, गंगाधर दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
गरीबों के उत्थान को ले सरकार गंभीर : शहाबादी
बनियाडीह में बीपीएल कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरणचित्र परिचय : 22. वितरण कार्यक्रम में मौजूद विधायक व अन्यगिरिडीह. सदर प्रखंड के अकदोनी खुर्द पंचायत अंतर्गत बनियाडीह में शुक्रवार को गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने बीपीएल कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. इस दौरान लगभग 138 लाभुकों को धोती-साड़ी दी गयी. कार्यक्रम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement