फोटो संख्या : 11न्यूमेरिकल्स सूत्र आधारित पूछे जाते हैं, ध्यान पूर्वक करें हल प्रतिनिधि, समस्तीपुरकन्सेप्चुअल कैमेस्ट्री क्लासेज के निदेशक अभय कुमार ने परीक्षार्थियों को ओवर राइटिंग से बचने की सलाह दी है़ उन्होंने कहा कि ओएमआर शीट भरते समय यदि किसी प्रकार का छिद्र हो जाता है तो उसकी उत्तर पुस्तिका नहीं जांची जाती है, इसलिए ओएमआर शीट में कोई छिद्र नहीं हो इसका परीक्षार्थी पूर्ण ध्यान रखें़ बिहार बोर्ड के मॉडल पेपर में जो प्रश्न दिये गये हैं उसपर अवश्य ध्यान दें़ परंतु उत्तर के लिए उस पर निर्भर नहीं रहें़ केवल एनसीइआरटी की किताबों पर निर्भर रहें़ मॉडल पेपर में दिये गये उत्तरों को अपने शिक्षक से अवश्य शुद्ध करवा लें़ प्रश्नों के उत्तर को ध्यान पूर्वक या बार बार याद करें व लिखें़ परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पहले पढना बंद कर देना चाहिए़ जिससे एक्जाम फोबिया से मुक्ति मिलेगी़ केमेस्ट्री के फार्मूला एवं न्यूमेरिकल बनाने में ओवर राइटिंग से बचना चाहिए़ न्यूमेरिकल्स प्राय: सूत्र आधारित पूछे जाते हैं़ अत: ध्यान पूर्वक इसे हल करना चाहिए़ परीक्षा में 70 अंक का सैद्धांतिक प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 28 अंक का ओएमआर शीट पर और 42 अंक का लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछा जाता है़ 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होती है़ उन्होने बताया कि फ्लोरीन क्यों अलग गुण दर्शाता है, डीएनए और आरएनए में क्या अंतर है, स्काटिकी एवं फ्रैकेल डिफेक्ट क्या है, हाइड्रोजन ईंधन क्या है, क्रिस्टलीय यौगिक एवं अक्रिस्टलीय यौगिक में क्या अंतर है, अमोनिया का उत्पादन कैसे होता है आदि प्रश्न काफी महत्वपूर्ण है़ छात्र अध्ययन में निरंतर जुटे रहें.
Advertisement
ओवर राइटिंग से बचने का करें प्रयास : अभय
फोटो संख्या : 11न्यूमेरिकल्स सूत्र आधारित पूछे जाते हैं, ध्यान पूर्वक करें हल प्रतिनिधि, समस्तीपुरकन्सेप्चुअल कैमेस्ट्री क्लासेज के निदेशक अभय कुमार ने परीक्षार्थियों को ओवर राइटिंग से बचने की सलाह दी है़ उन्होंने कहा कि ओएमआर शीट भरते समय यदि किसी प्रकार का छिद्र हो जाता है तो उसकी उत्तर पुस्तिका नहीं जांची जाती है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement