पटना : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का अंदरूनी कलह आज शाम उस समय खुलकर सामने आ गया जब पटना में पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर पार्टी नेतृत्व समर्थक और मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थक आपस में भिड़ गये. टीवी रिपोर्ट के अनुसार मांझी समर्थकों ने पार्टी हाईकमान समर्थकों की जमकर पिटाई की. मांझी समर्थकों का कहना था कि पार्टी नेतृत्व एक दलित मुख्यमंत्री को अपमानित कर रहा है और मांझी अब दलितों को सर्वमान्य नेता हैं. वहीं,शनिवार शाम चार बजे पार्टी विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है.
कहा है किमांझी द्वारा पार्टी की डूबोयी नैया को नीतीश पार लगायेंगे. टीवी रिपोर्ट के अनुसार मांझी ने कहा है कि अब आर पार की लड़ाई छिड़ गयी है. उन्होंने नीतीश कुमार को भीष्म पितामह की संज्ञा दी और के सी त्यागी को यमराज के समान बताया. जबकि जदयू के एक दूसरे वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने कहा है कि मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाना जदयू के लिए आत्महत्या साबित होगी.