मुंबई : जम्मू-कश्मीर का इस साल पर्यटकों की संख्या में करीब 10 प्रतिशत बढाने का लक्ष्य है. इसके लिए राज्य उत्सव, मेले, जल एवं शीतकालीन खेल और रोमांचक गतिविधियों के आयोजन की योजना बना रहा है. जम्मू-कश्मीर के पर्यटन निदेशक और जेकेटीडीसी के प्रबंध निदेशक फारुक ए शाह ने यहां से कहा ‘जम्मू-कश्मीर’ में तीन क्षेत्र जम्मू, कश्मीर घाटी और लद्दाख शामिल हैं.
जम्मू में तीर्थयात्री आते हैं जबकि कश्मीर में परिवार व अन्य समूह और लद्दाख में युवा आते हैं. राज्य में हर साल पर्यटन सुधर रहा है. इस साल हमने पर्यटकों के लिए मेले, उत्सव, खेल आदि का आयोजन किया है और उम्मीद है कि उनकी संख्या 10 प्रतिशत बढेगी. उन्होंने कहा कि 2014 में 11 लाख पर्यटन जम्मू-कश्मीर आए जिनमें से 50,000 विदेशी पर्यटक रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.