17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहीर ने कहा, विश्वकप में कोहली और रोहित साबित होंगे एक्स फैक्टर

नयी दिल्ली : विश्व कप 2011 के हीरो जहीर खान का मानना है कि टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं लेकिन खिताब बरकरार रखने के लिए सही संयोजन उतारना और सही समय पर लय हासिल करना जरूरी है. जहीर ने विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के […]

नयी दिल्ली : विश्व कप 2011 के हीरो जहीर खान का मानना है कि टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं लेकिन खिताब बरकरार रखने के लिए सही संयोजन उतारना और सही समय पर लय हासिल करना जरूरी है. जहीर ने विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रुप से सर्वाधिक 21 विकेट लिये थे. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन का विश्व कप में भारतीय टीम पर असर नहीं पड़ेगा और महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी सेमीफाइनल में जगह बनायेगी.

उन्होंने इंटरव्यू में कहा , विश्व कप एक अलग टूर्नामेंट है और हर टीम इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाही है. त्रिकोणीय श्रृंखला अब बीती बात हो चुकी है. मुझे यकीन है कि भारत सेमीफाइनल में होगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी तेज गेंदबाजों की मददगार घरेलू पिचों पर प्रबल दावेदार होंगे और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अंतिम चार में जगह बना सकती है. भारतीय गेंदबाजों के फार्म और फिटनेस की आलोचना को तूल नहीं देते हुए इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि मैच ऑल राउंड प्रदर्शन से जीते जाते हैं और उसी पर फोकस करना जरूरी है.

उन्होंने कहा , चोट खेल का हिस्सा है. सही संयोजन तलाशना जरुरी है. वैसे भी क्रिकेट टीम का खेल है और सिर्फ गेंदबाजों नहीं बल्कि बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुझे यकीन है कि भारतीय टीम आल राउंड प्रदर्शन पर फोकस करेगा. जहीर ने नयी गेंद मोहम्मद शमी को सौंपने की सलाह देते हुए कहा कि पहला स्पैल काफी महत्वपूर्ण होगा जिससे मैच की दिशा तय होगी.

उन्होंने कहा, मुझसे पूछा जाये तो मैं कहूंगा कि नयी गेंद शमी को सौंपी जाये जो दिशा निर्धारित करने का काम करेगा. वनडे क्रिकेट में रनगति रोकने का एक ही तरीका है कि विकेट लगातार मिलती रहे. नये नियमों के तहत हम काफी समय से खेल रहे हैं लिहाजा डैथ ओवरों में स्पष्ट सोच के साथ उतरना जरूरी है. भारत के लिए 92 टेस्ट में 311 और 200 वनडे में 282 विकेट ले चुके जहीर ने कहा कि भारत को लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे का फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा , हम लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में है और वहां लगभग सभी पिचों पर खेल चुके हैं. इसका हमें फायदा मिल सकता है. मुझे नहीं लगता कि इस विश्व कप को गेंदबाजों का विश्व कप करार देना सही होगा. टीमों को बड़े स्कोर भी बनाने होंगे ताकि गेंदबाज उसे बचा सके. यह पूछने पर कि भारतीय टीम का एक्स फैक्टर कौन होगा, उन्होंने विराट और रोहित का नाम लिया.

उन्होंने कहा , भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है लेकिन सभी को अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा. रोहित और विराट की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी. रोहित पारी की शुरुआत करेगा और विराट तीसरे या चौथे नंबर पर रहेगा और ये दोनों पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं. धौनी का विश्व कप से पहले तेज गेंदबाजों के साथ दो दिन के लिए बूट कैंप पर जाना कितना फायदेमंद होगा, यह पूछने पर जहीर ने कहा कि पहले भी तरोताजा होने के लिए इस तरह के प्रयोग किये जाते रहे हैं.

उन्होंने कहा , हमेशा से हम इस तरह के तरीके निकालते रहे हैं. पहले भी ऐसी चीजें की है जिससे खिलाड़ी तरोताजा हो सके. यह रूटीन बात है और मेरे लिए यहां बैठकर तय करना मुश्किल है कि इससे कितना फायदा होगा. अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा कि वह वापसी के लिए तैयार हैं और छोटे प्रारूप से शुरुआत करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें