भागलपुर: सरेआम सड़क पर बाइक फूंकने और पथराव की घटना का सुराग पुलिस को गोपाल के फुटपाथी चाय दुकान से मिल सकता है. घटनास्थल के पास गोपाल अपनी चाय की ठेला लगाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारा विवाद चाय दुकान से ही शुरू हुआ. कहा तो यह भी जा रहा है कि चाय दुकान […]
भागलपुर: सरेआम सड़क पर बाइक फूंकने और पथराव की घटना का सुराग पुलिस को गोपाल के फुटपाथी चाय दुकान से मिल सकता है. घटनास्थल के पास गोपाल अपनी चाय की ठेला लगाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारा विवाद चाय दुकान से ही शुरू हुआ.
कहा तो यह भी जा रहा है कि चाय दुकान से ही बदमाशों ने माचिस लेकर बाइक में आग लगायी गयी. यही वजह है कि घटना के बाद दुकानदार चाय का ठेला लेकर भाग गया होगा. पुलिस उसे खोज रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चई सामने आ सके. सूत्रों ने बताया कि चाय दुकान से ही बाइक सवार और बदमाशों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो पथराव और बाइक फूंकने के बाद जाकर समाप्त हुई. बदमाशों के भय से कोई कुछ बता नहीं रहा है.
शाम होते ही राधा रानी सिन्हा रोड में बदमाशों और नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. सड़क पर चलना लोगों का दूभर हो जाता है. पुलिस की गश्ती भी इन बदमाशों पर कोई प्रभाव नहीं डालती है. बाइक के हैंडिल में अंकित चेचिस नंबर को पुलिस ने लिख लिया है. उसी चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस बाइक मालिक तक पहुंच जायेगा. यह बाइक लाल रंग की पल्सर है.
घटना के पीछे इसकी भी चर्चा
इस घटना के पीछे यह चर्चा जोरों पर है कि चंद्रलोक कांप्लेक्स के भीतर एक बड़े दुकान से दो स्टाफ निकले और बाइक सवार को जम कर पीटा. उन्हीं दोनों स्टाफ ने अपने दुकान से पेट्रोल लाया और बाइक में डाल कर आग लगा दी. हालांकि जब तक बाइक मालिक का पता नहीं चल जाता है तब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकती है.