14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय के संपूर्ण कार्य हिंदी में करने का संदेश

बोकारो: राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को बीएसएल के सुरक्षा विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्याम नारायण ने की़ सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) अजीत कुमार, वरीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) वीके सिंह, विभागीय हिंदी अधिकारी आरसी मिश्र, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि डॉ संजय […]

बोकारो: राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को बीएसएल के सुरक्षा विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

अध्यक्षता उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्याम नारायण ने की़ सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) अजीत कुमार, वरीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) वीके सिंह, विभागीय हिंदी अधिकारी आरसी मिश्र, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अन्य कर्मी उपस्थित थे. श्री मिश्र ने सभी का स्वागत करते हुए सुरक्षा विभाग में राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में किये गये कार्यो का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़

श्री नारायण ने उपस्थित कर्मियों को राजभाषा के उत्थान व राजभाषा नीति के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी को संपूर्ण कार्यालयीन कार्य हिंदी में ही करने का संदेश दिया. डॉ पांडेय ने उपस्थित समूह को भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम, अधिनियम व वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी दी़ कार्यशाला के दौरान हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. सहायक रवींद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें