Advertisement
शो रूम का शटर काट दो बाइक उड़ाये
जमशेदपुर: बागबेड़ा के हरहरगुट्ट काली मंदिर(जेपी रोड) के पास स्थित एसएमएस ऑटो यामहा शो रूम में बीती रात चोरों ने शटर का ताला काट कर व लॉक तोड़ कर दो बाइक की चोरी कर ली. शो रूम की चार दुकान बाद स्थित शो रूम मालिक के मोबाइल सेंटर में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा के हरहरगुट्ट काली मंदिर(जेपी रोड) के पास स्थित एसएमएस ऑटो यामहा शो रूम में बीती रात चोरों ने शटर का ताला काट कर व लॉक तोड़ कर दो बाइक की चोरी कर ली. शो रूम की चार दुकान बाद स्थित शो रूम मालिक के मोबाइल सेंटर में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया.
चोरों की तसवीर शो रूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चोरों की संख्या तीन थी. दो नकाब पहने हुए थे, जबकि तीसरे ने टोपी पहन रखी थी. हुलिए के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है. घटनास्थल से ताला खोलने वाला मास्टर की (सब्बल आकार का बना हुआ) को पुलिस ने जब्त किया है. शो रूम में बाइक की चाबी का गुच्छा रखने वाले डब्बे को भी चोर शो रूम के बाहर फेंक गये थे. इस संबंध में शो रूम के मालिक सन्नी सानंदा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
सीसीटीवी में दिखी चोरी की तसवीरें : सीसीटीवी कैमरे में कैद तसवीरों के मुताबिक तीन लोग शो रूम में मास्टर चाबी से ताला खोलने के बाद शटर का लॉक तोड़कर सुबह 3.55 बजे शो रूम के अंदर घुसे. एक युवक काउंटर की तरफ जाकर वहां डिब्बा से चाबी का गुच्छा लिया. इसके बाद एक-एक बाइक में चाबी लगाकर चेक किया. दो बाइक की चाबी मिल जाने के बाद दो लोग बाइक लेकर बाहर निकल गये. पांच मिनट के बाद पुन : एक व्यक्ति वापस आया और बाइक खड़ी कर बगल में खड़ी दूसरी बाइक में चाबी लगाकर उसे ले ले गया. लगभग 20 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिस बाइक को वापस शो रूम के पास खड़ा किया गया उसका पेट्रोल खत्म था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement