चोरों ने बुधवार की रात मुख्य मार्ग के पास स्थित एस टाइप कॉलोनी को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दिया. यहां दुर्गापूजा मैदान में खड़ी दो कारों के शीशे व दरवाजे तोड़ उसमें लगे हजारों रुपये मूल्य के म्यूजिक सिस्टम की चोरी की और अंदर रखे सामानों को इधर-उधर फेंक दिया. यहां पांच गाड़ियां खड़ीं थी, उनमें से समाजसेवी मंजू ठाकुर की दो अल्टो कार (संख्या जेएच 05 एआर-9809 व जेएच 05 एम 3268) में चोरों ने हाथ साफ किया. घटना की जानकारी सुबह में तब हुई जब लोगों ने कार के दरवाजे खुले पाये. चोरों ने एस टाइप चौक के पास खड़े जूस के ठेले से जूस की मशीन चुरा ली. साथ ही मैदान के पास बने एक कमरे में लगे लोहे के दरवाजे को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
खड़ी कारों के दरवाजे तोड़ हजारों की चोरी
आदित्यपुर: शहरी क्षेत्र में चोरों के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है. आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लगाम लगाये जाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने और हाल के दिनों में ऐसे किसी भी वारदात का उद्भेदन नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने बुधवार की रात […]
आदित्यपुर: शहरी क्षेत्र में चोरों के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है. आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लगाम लगाये जाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने और हाल के दिनों में ऐसे किसी भी वारदात का उद्भेदन नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं.
पूर्व में भी कई चोरियां हो चुकी हैं : नगीनापुरी व आदित्या गार्डेन में हुई लाखों की चोरी के बाद खोजी श्वान भी लाये गये थे, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ.
पुलिस से मायूस लोग थाना नहीं जाना चाहते
मंजू ठाकुर ने कहा कि जनता का पुलिस पर भरोसा समाप्त हो गया है. चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाता है. इसलिए उन्होंने भी उनकी कार में हुई चोरी की जानकारी पुलिस को नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement