11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

800 मी दौड़ में महान हेंब्रम अव्वल

धनबाद. निरसा प्रखंड के छात्र महान हेंब्रम राज्य स्तरीय दौड़ में भी अव्वल स्थान पाने में कामयाब रहे. उन्होंने 800 मीटर बालक फाइनल दौड़ में सभी जिलों के प्रतिभागियों को पछाड़ दिया. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि महान हेंब्रम ने जिला को अव्वल स्थान दिलाया है. प्रथम स्थान के […]

धनबाद. निरसा प्रखंड के छात्र महान हेंब्रम राज्य स्तरीय दौड़ में भी अव्वल स्थान पाने में कामयाब रहे. उन्होंने 800 मीटर बालक फाइनल दौड़ में सभी जिलों के प्रतिभागियों को पछाड़ दिया. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि महान हेंब्रम ने जिला को अव्वल स्थान दिलाया है. प्रथम स्थान के साथ उसने गोल्ड मेडल जीता है. 100 एवं 200 मीटर हिट राउंड में भी महान हेंब्रम प्रथम रहे हैं, लेकिन फाइनल राउंड शुक्रवार को होना है.

इसके अलावा लांग जंप बालिका में प्रिया कुमारी एवं बालक में राजू हेंब्रम फाइनल में द्वितीय स्थान पर रहे हैं. एसएसए, धनबाद के एडीपीओ विजय कुमार, सीआरपी संजय रजक भी टीम के साथ गये हैं. कुछ इवेंट दूसरे दिन शुक्रवार को होंगे. धनबाद की 26 छात्र-छात्रओं की टीम सुबह मिश्रित भवन से रवाना हुई.

जिला स्तरीय इवेंट में जीती था चार स्पर्धाएं
महान हेंब्रम ने जिस तरह पहले प्रखंड फिर जिला स्तरीय एवं अब राज्य स्तरीय में अव्वल रहे हैं. इस तरह अब शुक्रवार के 100 व 200 मीटर के फाइनल राउंड की दौड़ में भी उन पर सभी की निगाहें रहेंगी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर निरसा-एक के सातवीं कक्षा के छात्र महान हेंब्रम छठी-आठवीं कक्षा के बालक वर्ग के जिला स्तरीय इवेंट में ओवरऑल चैंपियन रहे थे. महान ने बताया कि वह अच्छा खिलाड़ी बन देश का नाम रोशन करना चाहता है. पिता बेगू हेंब्रम किसान एवं मां सोनामुनी हेंब्रम गृहिणी हैं. जिला स्तरीय खेलों में उन्होंने कुल चार पदक हासिल किये थे. प्रतिदिन सुबह-शाम चार-चार किलोमीटर दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं एवं फुटबॉल खेलना उनका शौक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें