कोलकाता: खुद को कमरे में बंद कर कोलकाता पुलिस के एक सर्जेट ने अपने शरीर पर आग लगाकर जान देने की कोशिश की. 70 प्रतिशत झुलसी हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
अस्पताल के बर्निग वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित सर्जेट का नाम जय मुखर्जी है वह कोलकाता पुलिस के एडेड इलाके के अंतर्गत पड़नेवाले सरसुना थाने में सर्जेट के पद पर कार्यरत है. कसबा इलाके में वह कुछ दिनों से अपने घर में अकेले ही रहता था. गुरुवार शाम को घर के एक कमरे में खुद को बंद कर उसने आग लगा ली. आग लगने में उसके शरीर का अधिकतर हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया. इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के लोग वहां आये और उसे अस्पताल ले गये.
कसबा थाने की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ दिनों से उसके खिलाफ अपनी पत्नी पर अत्याचार करने का आरोप लगा था. इसके कारण उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी. इस कार्रवाई के कारण वह काफी दिनों से सर्विस से छुट्टी पर था. इस घटना के पीछे प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी मामले के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. उसके बेहतर इलाज की पूरी कोशिश की जा रही है.