10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद के बोझ से दबे नये नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक, जिम्मेवारी कम करने का किया था आग्रह, दे दिया एक और पद

पटना: नये नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक काम के बोझ से दबे हैं. पहले वह अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) के साथ-साथ बिहार राज्य जल पर्षद के एमडी के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने पिछले साल नवंबर व दिसंबर में तत्कालीन नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को दो पत्र दिये थे, जिनमें कहा था कि […]

पटना: नये नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक काम के बोझ से दबे हैं. पहले वह अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) के साथ-साथ बिहार राज्य जल पर्षद के एमडी के पद पर कार्यरत थे.

उन्होंने पिछले साल नवंबर व दिसंबर में तत्कालीन नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को दो पत्र दिये थे, जिनमें कहा था कि जिम्मेवारी अधिक होने से वह सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. इस स्थिति में किसी एक पद से मुक्त कर दिया जाये. इस पर श्री नारायण ने विभागीय सचिव से मार्गदर्शन मांगा था. उसका जवाब अब तक न तो जवाब मिला और न ही अशोक को एक जिम्मेवारी से मुक्ति मिली, ऊपर से उन पर एक और पद डाल दिया गया.

काम का नहीं किया बंटवारा : अशोक के पास अभी चार पद हैं, जो काफी महत्वपूर्ण हैं. हालांकि, वह अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) की शक्ति किसी अधिकारी को दे सकते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कार्यो का बंटवारा नहीं किया है. इस स्थिति में वित्तीय शक्ति से लेकर शहर की सफाई व योजना की क्रियान्वित की जिम्मेवारी उनकी हो गयी है. इतना ही नहीं, बीआरजेपी के तहत चल रही योजना को ससमय पूरा करने की जिम्मेवारी है. इसमें नगर आयुक्त को मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या नहीं बने, इसको लेकर बड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. वह कहते हैं कि हमारी प्राथमिकता शहर को साफ करना और नाला उड़ाही ससमय कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें