17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांगी बकाया राशि

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह को पत्र लिख कर विभिन्न योजनाओं की बकाया राशि की मांग की है. मुख्यमंत्री ने उन्हें बीआरजीएफ के तहत राज्य के सभी जिलों को शामिल करने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 के […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह को पत्र लिख कर विभिन्न योजनाओं की बकाया राशि की मांग की है. मुख्यमंत्री ने उन्हें बीआरजीएफ के तहत राज्य के सभी जिलों को शामिल करने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 796.92 करोड़ के वार्षिक आवंटन की सूचना दी गयी थी.

इसमें कुल 758.92 करोड़ विकास अनुदान व 38 करोड़ क्षमतावर्धन के लिए थे. एकमात्र जमुई को छोड़ कर शेष सभी जिलों का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया है. लेकिन, अब तक 14 जिलों को प्रथम किस्त के रूप में 206.52 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. शेष 24 जिलों की राशि अभी तक अप्राप्त है. इसी तरह से 13 वें वित्त आयोग के तहत बेसिक ग्रांट के अंतर्गत 877.02 करोड़ में से मात्र 378.82 करोड़ ही प्राप्त हो सके हैं.

परफॉरमेंस ग्रांट के अंतर्गत अनुशंसित 596.97 करोड़ की राशि में से कुछ नहीं मिला है. राज्य विशेष आवश्यकता अनुदान के लिए इस वर्ष एक हजार करोड़ में से 249.78 करोड़ का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है. राज्य मद की राशि सन्निहित करते हुए अब तक कुल 500 करोड़ इस मद में खर्च किये जा चुके हैं. राज्य सरकार ने पांच लाख तक योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पंचायतों को प्राधिकृत किया गया है. पंचायती राज अभियंत्रण संगठन की स्थापना की जा रही है. ऐसे में कें द्रीय मंत्री अपने स्तर से आवश्यक निर्देश दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें