फोटो-05 गोमो डीडीसीगोमो. माडा कार्यालय को गोमो दक्षिण पंचायत के पुराना पंचायत भवन में स्थानांतरित करने का विवाद गहराते जा रहा है़ साहु मुहल्ला के ग्रामीण भवन माडा कार्यालय को देने के पक्ष में नहीं हैं. डीडीसी किशोर चंद्र मंडल के सामने ग्रामीणों ने काफी हो-हल्ला किया, जिसके कारण कोई नतीजा नहीं निकला. डीडीसी मामले की जांच करने साहु मुहल्ला स्थित पुराना पंचायत भवन पहुंचे़ साहु मुहल्ला के लोगों ने साफ कह दिया कि उन लोगों के दान दी गयी जमीन पर भवन बना है़ वे इसका सामाजिक कार्य में उपयोग करते हैं़ हल्ला होते देख मुखिया प्रतिनिधि रवि सिंह ने माडा कार्यालय के लिए नया पंचायत भवन में जगह देने की बात कही. साहु मुहल्ला के कुछ ग्रामीणों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के विरोध में नारेबाजी तक कर दी. वहीं मुखिया प्रतिनिधि रवि सिंह ने चेंबर को पंचायत के कायार्ें में दखल नहीं देने की हिदायत दी़ गोमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आफाक अनवर खान ने कहा कि मकान मालकिन अपने घर से माडा कार्यालय को खाली कराना चाहती हैं तो माडा कार्यालय को किसी भी सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जाये. श्री मंडल नया पंचायत भवन पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने माडा कार्यालय खुलवाने का विरोध कर दिया़ मामला मारपीट तक पहुंच गया. अंतत: श्री मंडल बैरंग लौट गये.छह साल से लगा रही है गुहारमकान मालकिन कौशल्या देवी ने बताया कि 1971 से माडा कार्यालय उनके घर में संचालित है़ घर में परिवार की संख्या बढ़ने के कारण परेशानी हो रही है़ वह माडा कार्यालय को खाली करवाने के लिए करीब छह साल से कई बार आवेदन दे चुकी है़ इसके बावजूद अभी तक माडा मकान खाली नहीं कर रहा है़
BREAKING NEWS
डीडीसी के सामने ग्रामीणों ने किया हंगामा
फोटो-05 गोमो डीडीसीगोमो. माडा कार्यालय को गोमो दक्षिण पंचायत के पुराना पंचायत भवन में स्थानांतरित करने का विवाद गहराते जा रहा है़ साहु मुहल्ला के ग्रामीण भवन माडा कार्यालय को देने के पक्ष में नहीं हैं. डीडीसी किशोर चंद्र मंडल के सामने ग्रामीणों ने काफी हो-हल्ला किया, जिसके कारण कोई नतीजा नहीं निकला. डीडीसी मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement