– कॉलेज के 20 विभागों के लिए 13 प्रोफेसर नियुक्त, एसोसिएट की भी है कमी – कॉलेज प्रबंधन को सीट बरकरार रहने की सता रही है चिंता वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 50 से सौ सीट रहने में सबसे बड़ा अड़ंगा शिक्षकों की कमी ही बन सकती है. चूंकि निरीक्षण के दौरान एमसीआइ को सबसे अधिक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की कमी ही खली. ऐसे में सौ सीट बरकरार रहने को लेकर कॉलेज पर एमसीआइ के कार्रवाई का डर बना हुआ है. जानकार चिकित्सकों के अनुसार कॉलेज में 20 विभाग हैं पर 13 विभागों में ही प्रोफेसर हैं. यही हाल एसोसिएट का भी है. इन पदों को प्रभार देकर भरा गया है. पर एमसीआइ स्वीकृत पद के अनुसार नियुक्ति अधिकारी को ही मानक के अनुसार फिट मानती है. टीम के साथ कुछ देर समय बिताने वाले चिकित्सकों के अनुसार शिक्षकों की कमी को लेकर टीम संतुष्ट नहीं है. पिछली बार से ही एमसीआइ के निरीक्षण की वीडियोग्राफी करायी जाती है और उसकी सीडी दिल्ली मुख्यालय भी भेजी जाती है. ऐसे में अब कॉलेज प्रबंधन को भी सौ सीट बरकरार रहने का पूरा भरोसा नहीं है. हालांकि प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह कहते हैं कि कॉलेज में सब-कुछ ठीक है सिर्फ शिक्षकों की कमी ही टीम के सामने परेशानी का विषय है. बाकी तो कॉलेज में पर्याप्त व्यवस्था है.
BREAKING NEWS
प्रोफेसर की कमी सौ सीटों का बिगाड़ सकती है खेल
– कॉलेज के 20 विभागों के लिए 13 प्रोफेसर नियुक्त, एसोसिएट की भी है कमी – कॉलेज प्रबंधन को सीट बरकरार रहने की सता रही है चिंता वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 50 से सौ सीट रहने में सबसे बड़ा अड़ंगा शिक्षकों की कमी ही बन सकती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement