मुशहरी. धीरन छपड़ा गांव में प्रदीप की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर मुशहरी बीडीओ अमरेंद्र पंडित व सीओ दिनेश कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. इधर घटन के बाद से गांव में मातम का माहौल है. स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र विरान पड़े हुए हैं. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इधर लोगों को भड़कान के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता को हिरसात में लेने पर भाजपा नेत्री बेबी कुमारी पुलिस से भीड़ गई. भाजपा नेत्री ने कहा कि वे लोगा सांत्वना देने आये हैं, भड़काने नहीं. इससे पूर्व भाजपा नेत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिजनों से मिला. भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए एसएसपी ने हत्यारों की गरफ्तारी की मांग की. प्रतिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार, चंद्रमणि पाठक, नवीन शाही, हीरा चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, आदित्य कुमार, शंकर कुमार, मोहन सिंह, प्रियांशु कुमार आदि शामिल थे.
Advertisement
मुशहरी बीडीओ सीओ गांव में तैनात
मुशहरी. धीरन छपड़ा गांव में प्रदीप की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर मुशहरी बीडीओ अमरेंद्र पंडित व सीओ दिनेश कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. इधर घटन के बाद से गांव में मातम का माहौल है. स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र विरान पड़े हुए हैं. गांव को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement