19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहुरी वैश्य महामंडल ने किया विधायक का अभिनंदन

समाज के साथ चलने की बात करता है वैश्य समाज: शहाबादीचित्र परिचय-8. संबोधित करते विधायक निर्भय शहाबादीगिरिडीह. माहुरी वैश्य महामंडल ने गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी का अभिनंदन किया. समारोह की अध्यक्षता माहुरी वैश्य महामंडल के अध्यक्ष राजकिशोर राम कंधवे व संचालन प्रकाश राम सेठ ने किया. मौके पर […]

समाज के साथ चलने की बात करता है वैश्य समाज: शहाबादीचित्र परिचय-8. संबोधित करते विधायक निर्भय शहाबादीगिरिडीह. माहुरी वैश्य महामंडल ने गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी का अभिनंदन किया. समारोह की अध्यक्षता माहुरी वैश्य महामंडल के अध्यक्ष राजकिशोर राम कंधवे व संचालन प्रकाश राम सेठ ने किया. मौके पर विधायक श्री शहाबादी ने कहा कि आज वैश्य समाज के कुल 14 विधायक हैं. जिसमें नौ सत्ताधारी दल में हैं. कहा कि माहुरी समाज ने जागरूक होकर समाज में व्याप्त भ्रांतियां को खत्म करने का काम किया है. वैश्य महामंडल समाज के साथ चलने की बात करता है. मौके पर महामंडल के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता पर जातीय संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. इस क्रम में राजकुमार चरण पहाड़ी, राजेंद्र तरवे, पूनम प्रकाश, भरत लोहानी, सदानंद राम, ब्रजकिशोर गुप्ता, रामरतन राम,अशोक राम, अजीत कुमार गुप्ता आदि ने अपने संबोधन में विधायक श्री शहाबादी को मंत्री बनाने की वकालत की और मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने पर सहमति जतायी. इसके पूर्व महामंडल के अध्यक्ष श्री कंधवे ने विधायक श्री शहाबादी को शॉल देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया. समारोह को सफल बनाने में नवयुवक समिति के प्रवीण कुमार चरण पहाड़ी, दामोदर राम सेठ, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिरु द्ध राम, वीरेंद्र राम आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें