– दो माह तक एफसीआइ गोदाम से राशन उठान हो गया था प्रभावित- फरवरी माह का हो रहा उठान, 9 फरवरी के बाद सभी कोटे पर होगी आपूर्ति वरीय संवाददाता, भागलपुर दो माह दिसंबर व जनवरी के कोटे के राशन का इंतजार कर रहे तमाम लाभार्थी के लिए निराशा वाली खबर है. ट्रांसपोर्टर के विवाद की वजह से दो माह तक उठान प्रक्रिया ठप होने से उपजे बैकलॉग की गाज गिर गयी है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब फरवरी माह का राशन ही तमाम राशन डीलर से वितरित करवाया जायेगा. जिसके लिए एफसीआइ गोदाम से उठाव हो रहा है. दरअसल भारतीय खाद्य निगम (एसएफसी) के किसी भी गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक तराजू की व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से राज्य खाद्य निगम व भारतीय खाद्य निगम के बीच विवाद हो गया था. इस विवाद के कारण दो माह तक राशन का उठाव गोदाम से नहीं हो सका. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद राशन उठाव की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके बाद तमाम राशन कोटे से वितरित होनेवाले राशन दो माह की देरी से वितरित किये जा रहे थे. इसी तरह खाद्य सुरक्षा योजना के तहत डीलरों के दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था दी गयी है. इसमें भी ट्रांसपोर्टर विवाद के कारण दो माह तक राशन वितरण बंद हो गया था.जिले का आंकड़ा (एक नजर में ) जन वितरण प्रणाली की दुकानें : 1320वरीयता सूची वाले कार्ड की संख्या : 4 लाख पांच हजार अंत्योदय कार्ड की संख्या-55 हजार 555कोट—दो माह का बैकलॉग पहले से आ रहा है. इस वजह से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसंबर व जनवरी माह के कोटे का राशन नहीं दिया जायेगा. यह कोटा लैप्स हो गया है. इस बार फरवरी माह का राशन प्रदान किया जायेगा. इसके लिए उठान किया जा रहा है. राम ईश्वर, जिला आपूर्ति अधिकारी, भागलपुर
BREAKING NEWS
दिसंबर व जनवरी माह का नहीं मिलेगा राशन
– दो माह तक एफसीआइ गोदाम से राशन उठान हो गया था प्रभावित- फरवरी माह का हो रहा उठान, 9 फरवरी के बाद सभी कोटे पर होगी आपूर्ति वरीय संवाददाता, भागलपुर दो माह दिसंबर व जनवरी के कोटे के राशन का इंतजार कर रहे तमाम लाभार्थी के लिए निराशा वाली खबर है. ट्रांसपोर्टर के विवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement