19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशतजदा होकर काम करते प्रखंड कर्मी

प्रखंड भवन की हालत जर्जर झड़ रही बीडीओ कक्ष की छत फोटो संख्या- 17परिचय- क्षतिग्रस्त छत.सदर, दरभंगा. प्रखंड कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. बीडीओ कक्ष की छत टूटकर नीचे गिर रही है. लिहाजा हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी व जनप्रतिनिधि तक भवन के भीतर आने से […]

प्रखंड भवन की हालत जर्जर झड़ रही बीडीओ कक्ष की छत फोटो संख्या- 17परिचय- क्षतिग्रस्त छत.सदर, दरभंगा. प्रखंड कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. बीडीओ कक्ष की छत टूटकर नीचे गिर रही है. लिहाजा हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी व जनप्रतिनिधि तक भवन के भीतर आने से डरते हैं. खासकर बीडीओ के कक्ष में जाने से पहले लोगों के मन में आशंका सताती रहती है. हालांकि कार्यावधि तक उनके कमरे में कर्मचारी अपना फाइल को निबटाने जाते रहते हैं. वहीं जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र की आम जतना अपनी शिकवा शिकायत आदि लेकर उनसे मिलने पहुंचते रहते हैं. यही हाल प्रखंड प्रमुख के कक्ष का भी है. छत से लेकर दीवाल तक क्षतिग्रस्त हो चुका हे. इसी तरह भवन के भीतर बने पांच कमरे, शौचालय रूम एवं बरामदा सहित बाहर की दीवार की भी स्थिति जर्जर हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्ष पूर्व 1980 में सरकार ने उक्त भवन का निर्माण कराया था. हालांकि समय समय पर भवन का रंग रोगन भी कराया जाता रहा है, लेकिन मरम्मति नहीं किये जाने से शीघ्र क्षतिग्रस्त हो जाता है. इस पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. इधर बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि विकास की तरफ से प्रखंडों की जर्जर भवनों की सूची मांग गयी है. यहां से प्रतिवेदन नहीं गया होगा तो शीघ्र भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें