11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो समाज की केंद्रीय समिति का प्रथम स्थापना दिवस समारोह – फोटो दूबे जी की

समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी : चंपईलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नया सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में आदिवासी हो समाज केंद्रीय समिति ने अपना प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि विधायक दशरथ गागराई, पूर्व डीडीसी सीताराम बारी उपस्थित थे. आदिवासी समाज को एकजुट […]

समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी : चंपईलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नया सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में आदिवासी हो समाज केंद्रीय समिति ने अपना प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि विधायक दशरथ गागराई, पूर्व डीडीसी सीताराम बारी उपस्थित थे. आदिवासी समाज को एकजुट होना होगा मुख्य अतिथि ने कहा कि आदिवासी समाज में विकास के लिए एकजुटता जरूरी है. आदिवासी समाज हो, संताल, भूमिज, खडि़या, उरांव, मुंडा समेत अन्य उपजातियों में बंटा है. इस बड़ी शक्ति को समझने की जरूरत है. झारखंड आदिवासियों को केंद्र में रख कर बना है. लेकिन यहां आदिवासी ही सबसे ज्यादा शोषित हो रहे हैं. सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक व आर्थिक रुप से मजबूत होने की जरूरत है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि समाज की अस्तित्व को जीवित रखने के लिए एकजुटता व अखंडता को बनाये रखना होगा. कार्यक्रम का लोगों ने उठाया लुत्फ इससे पहले अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. चाईबासा की बोयो गागराई एंड टीम ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समाज के लोगों ने देर शाम तक इसका लुत्फ उठाया. मौके पर अध्यक्ष भगवान चातर, तुरेश चंद्र केराई, डिबरु पाडे़या, मानसिंह देवगम, सोमनाथ बानरा, सोनाराम बोदरा, सुरा बांकिरा, लोतो सामद, जयंती बांकिरा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें