पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुभकामना देने के एक दिन बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आप को मिले कथित दो करोड रुपये संदिग्ध चंदे के मुद्दे पर उसका आज बचाव किया. शरद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि ऐसे मामले पूर्व में भी आए हैं.
पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान 61 लोगों के नामों वाली डायरी मिली थी. उनका भी नाम डायरी में था जिसमें मुझ पर पांच लाख रुपये लेने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा, ‘इस चर्चित मामले में सभी 61 लोगों को क्लीन चिट दे दी गयी थी.
हमने कहा था कि गुजरात के नेता चिमनभाई पटेल के साथ एक व्यक्ति आया था और उसने हमें राशि दी थी और सारी राशि के खर्च का ब्योरा उपलब्ध कराया था.’
शरद ने कहा कि आप को उक्त राशि चेक के जरिए मिली है, ऐसे में उसके बारे में पता लगा सकना आसान होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी राशि के बारे में जांच करना है और हमारी जिम्मेदारी उक्त राशि के खर्च के बारे में देने की है.