नयी दिल्ली : दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आज दिखाए गए चार चुनाव-पूर्व सर्वेक्षणों के नतीजों में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाया गया है. इंडिया टीवी-सी वोटर के सर्वेक्षण में भाजपा को 37 जबकि आम आदमी पार्टी को 28 और कांग्रेस को पांच सीटें प्राप्त होती दिखायी गयी हैं.
द वीक-आईएमबीआर का सर्वेक्षण भाजपा को 36 जबकि ‘आप’ को 29 और कांग्रेस को महज चार सीटें दे रहा है. डेटा माइनेरिया की ओर से किया गया सर्वेक्षण आईबीएन-7 चैनल पर दिखाया गया जिसमें भाजपा को 36, ‘आप’ को 27 और कांग्रेस को सात सीटें मिलती दिख रही हैं.
जी-तालीम के सर्वेक्षण के मुताबिक, भाजपा को 32-36, ‘आप’ को 30 से 34 जबकि कांग्रेस को चार सीटें प्राप्त होती नजर आ रही हैं. न्यूज नेशन चैनल ने भाजपा को 30-35, ‘आप’ को 30-34 और कांग्रेस को तीन-पांच सीटें मिलने की संभावना जाहिर की है.
‘आप’ के आंतरिक सर्वेक्षण में पार्टी को 51 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. पार्टी के सर्वेक्षण में भाजपा को 15 और कांग्रेस को चार सीटें मिलती दिखाई गई हैं.