नयी दिल्ली : करारा जवाबी हमला करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से कहा कि उसकी पार्टी पर लगातार हमला करने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि आप रंगे हाथों पकडी गयी है. यदि वित्त मंत्री ऐसा मानते हैं तो उन्हें आप के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. सभी जांच एजेंसियां उनके पास हैं.
यदि वे मानते हैं कि हम रंगे हाथों पकडे गए हैं तो उन्होंने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की है.’ इससे पहले जेटली ने आप को मिले चंदे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि चेक के माध्यम से मिला राजनीतिक चंदा ‘लेन-देन को पवित्र नहीं बनाता’ और आश्चर्य जताया कि बतौर राजस्व अधिकारी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल इससे निपटने के लिए क्या करते.
आप के एक अन्य नेता योगेन्द्र यादव ने कहा, ‘यदि पार्टी नेताओं के हवाला से जुडे होने के आरोप सही हैं तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘या तो उन्हें (जेटली) अपने आरोपों या अपनी पार्टी के आरोपों पर विश्वास नहीं है या फिर वह हमेशा की तरह चालाक बन रहे हैं.’