पटना. जीविका कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. साथ ही आमरण अनशन भी करेंगे. इसकी जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने दी. बातचीत में उन्होंने बताया जीविका कर्मियों के तीन वर्ष का टर्म पूरा होने के बाद उसे निकाल देने की बात कही जा रही है. सरकार जीविका कर्मियों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है. इसके विरोध में पूरे बिहार से आठ हजार जीविकाकर्मी आर ब्लॉक चौराहा पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे. जहां वह तीन सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे. मांगों में जीविका के सभी कर्मियों का ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन, राज्य कर्मचारी का दर्जा व 60 वर्ष तक की नौकरी सुनिश्चित कराना शामिल है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अंबरीश कुमार, सुनील कुमार, विरल कुमार, बंटी कुमार व बबलू समेत अन्य उपस्थित थे.
जीविका कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना आज से
पटना. जीविका कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. साथ ही आमरण अनशन भी करेंगे. इसकी जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने दी. बातचीत में उन्होंने बताया जीविका कर्मियों के तीन वर्ष का टर्म पूरा होने के बाद उसे निकाल देने की बात कही जा रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement