7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजवारा घाट पर पुल के लिए 11 से अनशन

– रिंग रोड सह पुल निर्माण समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 मझौली से फोरलेन एनएच-77 मधौल तक भाया रजवारा घाट लंबित रिंग रोड के निर्माण को लेकर स्थानीय लोग 11 फरवरी को अमरण अनशन करेंगे. इस संबंध में रिंग रोड सह पुल निर्माण समिति बोचहां, मुशहरी की ओर से जिलाधिकारी […]

– रिंग रोड सह पुल निर्माण समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 मझौली से फोरलेन एनएच-77 मधौल तक भाया रजवारा घाट लंबित रिंग रोड के निर्माण को लेकर स्थानीय लोग 11 फरवरी को अमरण अनशन करेंगे. इस संबंध में रिंग रोड सह पुल निर्माण समिति बोचहां, मुशहरी की ओर से जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया है. समिति के संयोजक इंद्रदेव मिश्र ने बताया कि रिंग रोड व रजवारा घाट पर पक्का पुल पहले से प्रस्तावित है. इसके निर्माण से मुजफ्फरपुर शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही मुशहरी एवं बोचहां प्रखंड की दूरी कम हो जायेगी. बताया गया कि कार्य योजना का प्रस्ताव एनएचएआइ द्वारा तैयार कर के पथ निर्माण विभाग पटना को भेजा जा चुका है जो लंबित पड़ा है. सामाजिक कार्यकर्ता सह संयोजक, बोचहां विधानसभा विकास मोरचा दीपलाल राम ने बताया कि आंदोलन में बड़ी संख्या में जनता की भागीदारी होगी. समिति ने डीएम को दिये आवेदन में अनशनकारियों का नाम भी सौंपा है. इसमें दीपलाल राम, जवाहर सहनी, रामनाथ सहनी, प्रमोद पासवान, लक्ष्मी साह शामिल हैं. यह बताया गया कि तीन फरवरी को रामचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में संयोजक मंडल का गठन किया गया. इसमें इंद्रदेव मिश्र संयोजक, मुखिया महावीर सहनी को सह संयोजक, रामचंद्र मिश्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसमें दीपलाल राम, भूषण ठाकुर मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें