गिरिडीह. एनआरएलएम के तहत आयोजित क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला के तीन मुखिया व तीन प्रमुख रांची जायेंगे. उनका प्रशिक्षण शर्ड में दो चरणों में होगा.
विभागीय जानकारी के अनुसार नौ फरवरी से 11 फरवरी तक मुखिया व 19 फरवरी से 21 फरवरी तक प्रमुख को प्रशिक्षित किया जायेगा. जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए धनवार प्रखंड अंतर्गत महेशमरवा पंचायत के मुखिया मिन्हाज अली, सदर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया पंचायत की मुखिया फूल देवी व तेलोडीह की मुखिया कुलसुम खातून, बगोदर प्रखंड अंतर्गत दोंदलो के मुखिया सरिता देवी समेत गिरिडीह प्रखंड के प्रमुख राधा देवी, गांडेय प्रखंड के प्रमुख अंजु देवी, धनवार प्रखंड की प्रमुख मुन्नी देवी व बगोदर प्रखंड की प्रमुख सविता देवी को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया है.