— लालू-नीतीश अलग-अलग मोरचे पर कर रहे काम संवाददाता,पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राजनीति का ज्ञान बघार रहे हैं. ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे..’ पर अमल करते हुए भाजपा को नसीहत दे रहे हैं कि सरकार नीतियों से चलती है. नीतीश कुमार अच्छी बात कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं बता रहें कि प्रदेश में सरकार किस नीति से चल रही है. उक्त बातें भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी है, लेकिन सरकार में मंत्री उनके नहीं नीतीश कुमार के इशारे पर काम कर रहे हैं. बिहार की जनता ने भाजपा-जदयू को जनादेश दिया था. जदयू ने ‘जंगल राज’ के खात्मे के नाम पर जनादेश लिया था,लेकिन नीतीश कुमार ने आज उसी ‘जंगल राज ‘ के नेताओं से हाथ मिला लिया. दूसरों को नीति और सिद्धांत का पाठ पढ़ाने से बेहतर होता नीतीश जी खुद एक बार नैतिकता का पाठ पढ़ ले. उन्होंने कहा कि बिहार को रसातल में पहुंचाने के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अलग-अलग मोरचों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव पर राजद और जदयू के नेता इन दिनों भविष्यवाणियां कर रहे हैं. वे पड़ोसी राज्य झारखंड के चुनावी नतीजों को याद नहीं कर रहें. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने काम, नरेंद्र मोदी के नाम और सुशासन और विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रही है. भाजपा बिहार को अंधेरे से बाहर निकालने के लिए संकल्पित है.
BREAKING NEWS
किस नीति से चल रही सरकार, बताये नीतीश : नंद किशोर
— लालू-नीतीश अलग-अलग मोरचे पर कर रहे काम संवाददाता,पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राजनीति का ज्ञान बघार रहे हैं. ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे..’ पर अमल करते हुए भाजपा को नसीहत दे रहे हैं कि सरकार नीतियों से चलती है. नीतीश कुमार अच्छी बात कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं बता रहें कि प्रदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement