साहिबगंज: कालाजार खोज पखवारा पांच फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे हर हाल में सफल बनाना है. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने बुधवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में उपस्थित चिकित्सकों व पदाधिकारियों से कही.
सीएस डॉ मरांडी ने सभी चिकित्सकों, पदाधिकारी व कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों में जुट जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी कार्यक्रम में तेजी लायें. जिससे निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके. समय ये ड्यूटी नहीं आने वाले संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
सीएस डॉ मरांडी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य योजनाओं के लक्ष्य को भी ससमय पूर्ण करना अति आवश्यक है. बैठक में वित्तीय माह की प्रगति रिपोर्ट जमा लिया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, डीटीओ डॉ पीपी पांडे, डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डीएस डॉ एन सांगा, एसएमओ डॉ आशिष तिग्गा सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.