15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के युवक की पिटाई से हुई मौत

वाहन चोर के संदेह में हुई पिटाईइलाज के दौरान हुई मौतमधुबनी के अंधरामठ नेनुआ गांव का रहने वाला था युवकप्रतिनिधि, मोरवा (समस्तीपुर)हलई ओपी अंतर्गत चकलालशाही बस स्टैंड सिंह ढाबा के निकट मधुबनी जिले के एक युवक की बुधवार के अहले सुबह पिटाई के बाद पटोरी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत युवक […]

वाहन चोर के संदेह में हुई पिटाईइलाज के दौरान हुई मौतमधुबनी के अंधरामठ नेनुआ गांव का रहने वाला था युवकप्रतिनिधि, मोरवा (समस्तीपुर)हलई ओपी अंतर्गत चकलालशाही बस स्टैंड सिंह ढाबा के निकट मधुबनी जिले के एक युवक की बुधवार के अहले सुबह पिटाई के बाद पटोरी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ थाने के नेनुआ गांव निवासी सुखदेव मंडल के पुत्र मदन मंडल (35) के रूप में की गयी है. मौत से पूर्व इस घायल युवक के द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार वह मधुबनी से वैशाली जिला अंर्गत जंदाहा थाना के सलहा गांव अपने रिश्तेदारी में जा रहा था. रात होने पर चकलाशाही बस स्टैंड सिंह ढाबा के निकट रूका था. देर रात पटना जाने वाले एक सुमो विक्टा वाहन चालक से सलहा ले चलने को कहा. वाहन चालक ने उसे शराबी जान कर रात में चलने से इनकार कर दिया. कुछ देर के बाद युवक वाहन के गेट को खोलने का प्रयास करने लगा. वाहन चोर की आशंका में स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल युवक को पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ओपी अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. ओपी अध्यक्ष ने सुमो विक्टा के चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस चालक से पूछताछ करने में जुटी है. मृतक के परिजनों के बयान एवं पूछताछ के बाद ढाबा संचालक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें