नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी पर केंद्र सरकार की गाज गिर सकती है और उन्हें पद से हटाया जा सकता है. उन पर पश्चिम बंगाल के अरबों रुपये के चर्चित चिटफंड घोटाले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को बचाने का आरोप लगा है. केंद्रीय गृहमंत्री ने अखबारों में प्रकाशित इस आशय की खबरों को गंभीरता से लिया है और आज सुबह नार्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में गोस्वामी को तलब किया.
सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे इस मामले में पूरा पक्ष पूछा और गोस्वामी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह खारिज नहीं किया. हालांकि उन्होंने यह दलील जरूर दी कि फोन उन्होंने नहीं किया था, बल्कि उनके पास आया था.
अनिल गोस्वामी पर आरोप लगा है कि उन्होंने फोन पर मतंग सिंह की गिरफ्तारी रोकने के लिए कहा था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह गोस्वामी व सीबीआइ निदेशक से जानकारी एकत्र करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट देंगे, जिसके बाद उन पर आखिरी फैसला लिया जायेगा. राजनाथ सिंह ने गृह सचिव का पक्ष जानने के बाद इस मामले में सीबीआइ निदेशक अनिल सिन्हा को अपने पास बुलाया है और उनसे उनका पक्ष इस मामले में पूछा है.
गृह सचिव का कार्यकाल भी विदेश सचिव की तरह दो साल का होता है. उनका दो साल का कार्यकाल इस साल 30 जून को पूरा होने वाला है. अगर गोस्वामी को पद से हटाया गया तो कुछ ही दिनों दूसरे कद्दावर नौकरशाह होंगे, जिन्हें सरकार कार्यकाल पूरा होने से पहले पद से हटा देगी. पिछले सप्ताह सरकार ने सुजाता सिंह को अचानक विदेश सचिव के पद से हटा दिया था.