साथ ही इसके लिए एक लाख तक के पुरस्कार भी जीत सकते हैं. जी हां! गुड गवर्नेस के सशक्तीकरण के लिए केंद्र सरकार कई नयी योजनाएं लागू कर रही है, जिसके लिए उसने आम लोगों से संबंधित योजनाओं के लिए लोगो, टैगलाइन व स्लोगन आमंत्रित किये हैं. इसी क्रम में विदेश मंत्रालय की पहल ‘मदद’ में आप अपना योगदान दे सकते हैं. लोगो व टैगलाइन का इस्तेमाल प्रस्तावित वेबसाइट में किया जायेगा.
Advertisement
दिखाएं रचनात्मकता, जीतें इनाम
भागलपुर: यदि आपके अंदर कुछ नया सोचने की क्षमता है, रचनात्मकता है, लोगो, टैगलाइन व स्लोगन बना सकते हैं, तो केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए आपकी रचना प्रयोग की जा सकती है. साथ ही इसके लिए एक लाख तक के पुरस्कार भी जीत सकते हैं. जी हां! गुड गवर्नेस के सशक्तीकरण के लिए केंद्र […]
भागलपुर: यदि आपके अंदर कुछ नया सोचने की क्षमता है, रचनात्मकता है, लोगो, टैगलाइन व स्लोगन बना सकते हैं, तो केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए आपकी रचना प्रयोग की जा सकती है.
कैसे भेजें अपनी रचना
‘मदद’के लोगो व टैगलाइन की प्रविष्टि भेजने के लिए आपको 666.े8ॅ5.्रल्ल पर जाकर लॉगइन करना होगा. वहां क्रिएटिव कॉर्नर पर इससे संबंधित लिंक के नीचे अंग्रेजी में लिखे ‘डू’ पर क्लिक कर अपनी प्रविष्टि लोड करनी होगी. आपको इसका लोगो व टैगलाइन तैयार करना होगा. टैगलाइन अंग्रेजी में होनी चाहिए व लोगो के डिजाइन में अंग्रेजी में मदद (टअऊअऊ) लिखा होना चाहिए. इसे भेजने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है व विजेता को एक लाख रुपये की रकम दी जायेगी.
कैसी होगी ‘मदद’ योजना
पासपोर्ट संबंधित कोई परेशानी हो या फिर विदेश में रहने वाले भारतीयों की समस्या. हर तरह की परेशानी दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखायी है. लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार एक वेबसाइट डेवलप करने जा रही है. इसके लिए ‘मदद’ के जरिए जहां प्रवासी भारतीयों की शिकायतों को तत्काल दूर किया जायेगा, वहीं पासपोर्ट से संबंधित परेशानियों के अलावा टेलीफोन इन्क्वायरी के लिए कॉल सेंटर भी खोला जायेगा. यह पहल विदेश मंत्रलय व प्रवासी भारतीय मंत्रलय ने संयुक्त तौर पर शुरू की है. इसके जरिये विदेश में रहने वाले भारतीयों को काउंसलर सहायता मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement