यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय शिष्टमंडल में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर, वह शामिल होंगे. वह तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव हैं. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति के साथ अपनी चिंताओं को साझा करना चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों को सीबीआइ का दुरुपयोग करके राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि भाजपा राज्यसभा में अल्पमत में है और तृणमूल कांग्रेस वहां विपक्ष की भूमिका में अग्रणी रही है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने शनिवार को पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद आरोप लगाया था कि भाजपा विभिन्न मामलों में तृणमूल सांसदों को गिरफ्तार करा रही है और उनकी पार्टी का एक शिष्टमंडल इस संबंध में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मिलेगा. उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच दरार के बारे में पूछे जाने पर श्री राय ने कहा था कि उन्हें उनके संगठन से कोई समस्या नहीं है और वह तृणमूल कांग्रेस का अभिन्न हिस्सा हैं. वह उसके संस्थापक महासचिव रहे हैं.
Advertisement
सारधा घोटाला. तृणमूल के राज्यसभा सांसदों ने लगाया सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप, अंसारी से मिलेंगे तृणमूल सांसद
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस का एक शिष्टमंडल उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात करेगा और करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले में सीबीआइ द्वारा अपने सांसदों को निशाना बनाए जाने के मुद्दे को उठायेगा. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस का एक शिष्टमंडल उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात करेगा और करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले में सीबीआइ द्वारा अपने सांसदों को निशाना बनाए जाने के मुद्दे को उठायेगा.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि हमारे राज्यसभा सदस्यों का आठ सदस्यीय शिष्टमंडल हामिद अंसारी से मिलेगा जिन्होंने मिलने के लिए छह फरवरी का समय दिया है. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक कुछ दिनों पहले हुई थी जिसकी अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement