मांडर/इटकी: केंद्र व झारखंड में भाजपा की सरकार है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व सहयोग से अब राज्य के हर क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी़ ये बातें केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कही़ वे मंगलवार को मांडर के मुड़मा में प्रखंड भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थ़े.
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि अब हर खेत में पानी के लिए शीघ्र ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सिंचाई योजना शुरू होनेवाली है़ मौके पर विधायक गंगोत्री कुजूर, जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण भगत, जिला सदस्यता प्रभारी रामकुमार दुबे, महामंत्री विष्णुनंद तिवारी, मंडल अध्यक्ष रामबालक ठाकुर, मो इस्माइल, महादेव , सीताराम सहित अन्य मौजूद थ़े इधर, भाजपा इटकी मंडल की ओर से सदस्यता अभियान के तहत बाजारटांड़ में आमसभा की गयी. सभा को अन्य लोगों के अलावा सतीश पांडेय, अरुणचंद गुप्ता व राकेश भगत सहित अन्य ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राजेश्वर महतो ने की. संचालन संजय सहारा ने किया.
अनगड़ा. गोंदलीपोखर में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हुआ. इसकी शुरुआत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सदस्यता प्रभारी प्रो आदित्य प्रसाद साहू व विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप से की. इस मौके पर 355 नये सदस्य बनाये गय़े बेड़ो. भाजपा बेड़ो मंडल की ओर से मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. इस क्रम में 150 लोगों को सदस्य बनाया गया. मौके पर जमुना सिंह, सतीश पांडेय, राकेश, अनिल, रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.