इंस्पेक्टर पर डीआइजी कार्यालय से कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि नौ जनवरी को ही भारतेंदु को घर से बुला कर अपहृत किया गया था.
उसी दिन पिता कमल सहनी ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन दो दिनों तक केस दर्ज नहीं की गयी. केस दर्ज होने के बाद भी खोजबीन में पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखायी. वसी अहमद के पुत्र विक्की पर शक जाहिर किया गया था. उसके बाद भी पूछताछ नहीं की गयी. 18 जनवरी को विक्की के घर के बगल में भारतेंदु का शव मिलने के बाद मौके पर हजारों की भीड़ जुट गयी.