25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजपुर कांड में हुई कार्रवाई: तत्कालीन इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष व आइओ निलंबित

मुजफ्फरपुर: अजीजपुर कांड में तत्कालीन पारू इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ, थानेदार आशुतोष कुमार व दारोगा संदीप को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों से स्पष्टीकरण मांगी गयी थी. तीनों ने अलग-अलग जवाब दिया. जवाब संतोषजनक नहीं है. इन अधिकारियों की लापरवाही से अजीजपुर में बड़ी घटना घटी. थानेदार व […]

मुजफ्फरपुर: अजीजपुर कांड में तत्कालीन पारू इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ, थानेदार आशुतोष कुमार व दारोगा संदीप को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों से स्पष्टीकरण मांगी गयी थी. तीनों ने अलग-अलग जवाब दिया. जवाब संतोषजनक नहीं है. इन अधिकारियों की लापरवाही से अजीजपुर में बड़ी घटना घटी. थानेदार व भारतेंदु अपहरण कांड के आइओ संदीप को मेरे स्तर से निलंबित किया गया है.

इंस्पेक्टर पर डीआइजी कार्यालय से कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि नौ जनवरी को ही भारतेंदु को घर से बुला कर अपहृत किया गया था.

उसी दिन पिता कमल सहनी ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन दो दिनों तक केस दर्ज नहीं की गयी. केस दर्ज होने के बाद भी खोजबीन में पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखायी. वसी अहमद के पुत्र विक्की पर शक जाहिर किया गया था. उसके बाद भी पूछताछ नहीं की गयी. 18 जनवरी को विक्की के घर के बगल में भारतेंदु का शव मिलने के बाद मौके पर हजारों की भीड़ जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें