दिगंबर मोदी बरही थाना क्षेत्र के गुंडियो विजया के निवासी थे. अपने घर से पुत्री के साथ झुमरीतिलैया आ रहे थे. रांची-पटना रोड स्थित महतो आहर के पास छड़ लदा ट्रैक्टर (नंबर जेएच-12बी-1860) आ रहा था. उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही बाइक सवार दिगंबर मोदी की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. घायल रजनी का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है.