नयी दिल्ली: डायबिटीज और दिल के दौरों जैसी घातक बीमारियों से निपटने के लिए और अधिक धन आवंटन की वकालत करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि अन्य विभागों की तुलना में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट अपेक्षाकृत कम है और फिलहाल इसे एड्स जैसे क्षेत्रों में अधिक लगाया जा रहा है जो मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं.
Advertisement
स्वास्थ्य क्षेत्र में आवंटन बढाने की जरुरत :मंत्री
नयी दिल्ली: डायबिटीज और दिल के दौरों जैसी घातक बीमारियों से निपटने के लिए और अधिक धन आवंटन की वकालत करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि अन्य विभागों की तुलना में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट अपेक्षाकृत कम है और फिलहाल इसे एड्स जैसे क्षेत्रों में अधिक लगाया जा रहा है जो […]
सिंह ने कहा कि जाहिर तौर पर एड्स की भी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. लेकिन गैर-संक्रामक रोगों या मेटाबोलिक बीमारियों के क्षेत्र में संसाधनों का अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है जो 21वीं सदी के भारत के लिए वाकई चुनौती बनते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि डायबिटीज और दिल के दौरों जैसी बीमारियां कम उम्र में अधिक हो रहीं हैं. समारोह में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उनके मंत्रालय के बजट को बढाया जा रहा है लेकिन मुख्य ध्यान धन के सही इस्तेमाल पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement