22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की बैठक में विशेषज्ञों से बजट के बारे में सुझाव मांगेंगे प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली: नीति आयोग की शुक्रवार को होने वाली पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रख्यात अर्थशास्त्रियों तथा विभिन्न क्षेत्रों विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे और आगामी बजट के लिये सुझाव आमंत्रित करेंगे. नीति आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं. नीति आयोग […]

नयी दिल्ली: नीति आयोग की शुक्रवार को होने वाली पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रख्यात अर्थशास्त्रियों तथा विभिन्न क्षेत्रों विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे और आगामी बजट के लिये सुझाव आमंत्रित करेंगे. नीति आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं. नीति आयोग ने योजना आयोग का स्थान लिया है. बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन, आयोग के पूर्णकालिक सदस्य बिबेक देबराय तथा वी के सारस्वत, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान, सुबीर गोकर्ण, अशोक गुलाटी, जीएन बाजपेयी शामिल होंगे.
इसके अलावा मुकेश बुटानी, नितिन देसाई, पार्थसारथी शोम, पी बालाकृष्ण, राजीव लाल, आर वैद्यनाथन, राजीव कुमार, शंकर आचार्य, स्वामीनाथ अय्यर, टीएन नैनन, विजय केलकर तथा वाईवी रेड्डी भी इसमें शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें