13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल बाद भी नहीं बना पंचायत मंडप

पूर्वी घाघीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने जताया विरोध 30 दिनों में पुन: निर्माण शुरू हो, अन्यथा ब्लॉक का घेरावसंवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव हुए चार साल बीत गये, लेकिन पूर्वी घाघीडीह पंचायत का मंडप नहीं बना. इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था. मंडप की नींव पड़ी थी. पीलर के लिए गड्ढा खोदा गया […]

पूर्वी घाघीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने जताया विरोध 30 दिनों में पुन: निर्माण शुरू हो, अन्यथा ब्लॉक का घेरावसंवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव हुए चार साल बीत गये, लेकिन पूर्वी घाघीडीह पंचायत का मंडप नहीं बना. इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था. मंडप की नींव पड़ी थी. पीलर के लिए गड्ढा खोदा गया था. मगर काम आगे नहीं बढ़ सका. संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले पंचायत के लोग एकजुट हुए. लोगों ने काम अधूरा रहने पर नाराजगी जतायी. साथ ही कहा कि अगर 30 दिनों के अंदर काम आरंभ नहीं हुआ, तो जमशेदपुर ब्लॉक का घेराव किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष छोटराय मुर्मू व महामंत्री कृष्णा चंद्र पात्रो ने पंचायत मंडप को अविलंब शुरू करने की मांग की है. इस मौके पर विजय पात्रो, अजय पात्रो, अनिल पात्रो, सुमित पात्रो, होरो नारायण मुंडा, रसन कुजुर, लक्ष्मण हेंब्रम, नीतिश सोय, सोना सुंडी, सिंगा हेंंब्रम, लखन हेंब्रम, बबलू गोप, चंद्रमोहन हेंब्रम, मोहन सोय, मंकी सांवैया, राम बारी, प्रकाश बारी, बीरसिंह अलडा, बाहा देवी, पूनम कुजुर, सीमा कुजुर, बबीता पात्रो, सुरेंद्र सोय व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें